कोदो-कुटकी के बारे में आप कितना जानते हैं – विषय पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु विजेता की घोषणा
प्रदेश की पिछड़ी आदिवासी जनजाति महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से (IFAD) सहायित, तेजस्विनी ग्रामीण सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत, नई पीढ़ी को कोदो-कुटकी उपज में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी एवं इसकी उपयोगिता के लिएmp.mygov.inपर एक ‘प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नागरिकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के लिए कई प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गठित निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया और उनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का ‘कोदो-कुटकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ के विजेता के रूप में चयन किया गया।
विजेता का नाम – तृप्ति गुरुदेव, डिण्डोरी
पुरूस्कार – 5000/- रूपये
इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि जीतने के लिए “IFAD” तृप्ति गुरुदेव कोबहुत–बहुत बधाई प्रेषित करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। हम उम्मीद करते हैं किआप सभी नागरिक भविष्य में इसी तरहMP MYGovके सभी आगामी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते रहेंगे।
Total Comments - 0