
MyGov platform is designed, developed and hosted by National Informatics Centre, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India.
यदि कर की दर कम हुई – कीमतें कम की जानी चाहिए
माल और सेवा कर प्रणाली लागू होने के उपरांत जीएसटी परिषद (GST Council) द्वारा बहुत सी वस्तुओं पर लागू कर की दर को काम किया गया है। स्पष्ट है की इससे वस्तु के मूल्य में कमी आनी चाहिए । यदि कोई व्यवसायी कर की दर में कमी के पश्चात सम्बंधित वस्तु का मूल्य काम नहीं करते हैं तो कोई भी उपभोक्ता / व्यक्ति उस व्यवसायी के विरुद्ध मुनाफाखोरी विरोधी समिति (Anti Profiteering Committee)में निम्नलिखित ईमेल पते पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं-
झारखण्ड – jhscreeningcom@jharkhandcomtax.gov.in
केंद्र – anti-profiteering@gmail.in
फ्लैट्स – जीएसटी(GST) के तहत 1% और 5% की दर से कर योग्य
GSTN द्वारा दिनांक ०१-०४-२०१९ से सस्ती (affordable) तथा महँगी (non affordable) फ्लैट्स की बिक्री पर कर की दर क्रमशः १ प्रतिशत एवं ५ प्रतिशत निर्धारित की गयी,जिसका निर्माण दिनांक ०१-०४-२०१९ के पश्चात प्रारम्भ हुआ है ।
सस्ती (affordable) श्रेणी में मेट्रो शहर के ६० वर्ग मीटर तथा ४५ लाख से कम एवं गैर मेट्रो शहर में ९० वर्ग मीटर एवं ४५ लाख से कम लागत के फ्लैट्स को रखा गया है।इस पर १ प्रतिशत की दर से जीएसटी (GST) लागू है ।अन्य फ्लैट्स को महँगी (non affordable) श्रेणी में रखा गया है जिसपर ५ प्रतिशत की दर से जीएसटी (GST) देय है।
यदि कोई बिल्डर अधिक जीएसटी (GST) वसूल करने की कोशिश करता है तो इसकी शिकायत मुनाफाखोरी विरोधी समिति (Anti Profiteering Committee)में की जा सकती है । मुनाफाखोरी विरोधी समिति (Anti Profiteering Committee) में शिकायत विहिप प्रपत्र में की जानी है जो संलग्न है ।
http://www.gstcouncil.gov.in/sites/default/files/Format-for-filing-anti-profiteering-application.pdf
Total Comments - 0