
MyGov platform is designed, developed and hosted by National Informatics Centre, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India.
MP MyGov पोर्टल पर राज्य लोकसेवा अभिकरण (SAPS-MP) मध्यप्रदेश द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से short-filmmaking प्रतियोगिता दिनांक 30-07-2018 से 04-10-2018 तक आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में लगभग 18 प्रविष्टियों के साथ नागरिकों द्वारा भाग लिया गया और अपनी भागीदारी दर्ज कराई गई।
इस संबंध में प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने हेतु एक समिति का गठन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता के नाम चुनने के लिए निर्णायक समिति द्वारा सभी व्यक्तिगत प्रविष्टियों के गुणवत्ता वाले मानकों तथा मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन के पश्चात कोई भी प्रविष्टि उपयुक्त नहीं पाई गई।
राज्य लोकसेवा अभिकरण मध्यप्रदेश (SAPS-MP) उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने में प्रतिभागियों की रुचि एवं उत्साह के लिए उनका धन्यवाद करता है, और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और इसी तरह सतत जनभागीदारी की अपेक्षा करता है।
Total Comments - 0