एफसीआई डिपो ऑनलाइन सिस्टम के लिए प्रोजेक्ट का नाम, लोगो और टैगलाइन डिजाइन करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता का विजेता

नवम्बर 24, 2015

Banner-930-213

भारतीय खाद्य निगम, भारत सरकार की खाद्य नीतियों को क्रियान्वित करने वाला एक उत्तरदायी मुख्य संगठन है । भारतीय खाद्य निगम के पास, खाद्यान्नों के भण्डारों को मैनेज करने के लिए पूरे देश में 1841 डिपुओं का एक विशाल नेटवर्क है और इनमें से 553 डिपो भारतीय खाद्य निगम के अपने हैं ।

भारतीय खाद्य निगम ने ऑनलाइन डिपो मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन की अपनी यात्रा में अपने आपको अगली पीढ़ी के संगठन में बदलने के लिए, अधिप्राप्ति, भण्डारण और वितरण संबंधी कार्यों की पारदर्शिता, विश्वसनीयता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए टैक्नोलॉजी के नए प्रयोग के माध्यम से फूड सप्लाई चैन मैनेजमेंट को बदलने के दृष्टिकोण को अपनाया । इस गौरवपूर्ण पहल के मूल तत्व को पाने के लिए एक नए प्रोजेक्ट का नाम, लोगो और एक टैगलाइन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य निगम ने MyGov platform पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया । यह प्रतियोगिता 05 मार्च, 2015 से 26 मार्च, 2015 तक चली, जिसके दौरान कुल 575 प्रवृष्टियां प्राप्त हुईं ।

प्रतियोगिता में निर्धारित मानदण्ड के आधार पर, भारतीय खाद्य निगम ने, श्री अनुराग_1 नई दिल्ली 110059 –(यूजर आईडी: 3117481) को एफसीआई डिपो ऑनलाइन सिस्टम के लिए प्रोजेक्ट का नाम, लोगो और टैगलाइन डिजाइन करने के लिए इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित करते हुए खुशी जताई ।

चुने गए प्रोजेक्ट का नाम, लोगो और टैगलाइन निम्नानुसार है:-

प्रोजेक्ट का नाम :“खाद्य ई-सेवा”
टैगलाइन : “घर-घर अनाज, खुशहाली और विकास”
लोगो:

fci_log

 

भारतीय खाद्य निगम को डिजाइन टैम्पलेट चुनने में सक्षम बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और MyGov team को धन्यवाद देता है ।