फरीदाबाद स्मार्ट सिटी–टॉक

मार्च 16, 2016

Faridabad-blog-banner

शहरी  विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “स्मार्ट सिटी” के लिये शीघ्र-पथ शहरों की सूची में  फरीदाबाद शहर का नाम शामिल किया है I शहरी विकास मंत्रालय के दिशा–निर्देशों के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रस्ताव शहर का पुनर्निर्माण हेतु नागरिको से व्यापक विचार-विमर्श करने उपरान्त प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्तुत किया जाना है I स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को सुनियोजित करने के लिए आम नागरिको के सुझाव व परामर्श लेने के लिए विभिन्न कार्य प्रणाली को अपनाया जाना है I नगर निगम, फरीदाबाद ने “स्मार्ट सिटी” प्रस्ताव को सुनियोजित/सुदृढ़ करने के लिए 4 मार्च, 2016 को शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक “शहर के स्तर पर टॉक-शो” का आयोजन किया गया जिसे यू-टयूब वेब-साईट पर अपलोड किया गया है I

इस टॉक शो को श्रीमती सीमा त्रिखा, माननीय मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा (वरिष्ठ राजनीतिक नेत्री) की अध्यक्षता में शहर के बुद्धिजीवी व प्रमुख नागरिकों एवं नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया I इस टॉक-शो  में डॉ० आदित्य दहिया, आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद ने मेजबानी करते हुये उपस्थित पत्रकारों व नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर दिये व स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव के लिए परामर्श लिये गये I