Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत सारी प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई

नवम्बर 24, 2015

inner-header-23sep14-nulm-h

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत बहुत सारी प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा “मेरी सरकार” के माध्यम से उनकी प्रस्तावित योजना के लिए एक रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रस्तावित योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय” के विचार को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है।

इस योजना का उद्देश्य गरीबों और शहरी गरीबों को सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए रियायती ऋण उपलब्ध कराने, कौशल विकास और महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के गठन इत्यादि कार्यों के द्वारा उनकी सहायता करना है जिससे वे अपना जीवन बेहतर बना सकें। यह मिशन 25 सितम्बर 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर शुरू किया जाएगा।

प्रतियोगिता का आयोजन योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य सुझाने एवं प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु किया गया था। इस योजना के लिए नाम सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें लगभग 2500 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। (आप उन्हें यहाँ देख सकते हैं)

इस योजना के लिए प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें 1700 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।(अधिक देखें)

जबकि प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हमें 600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई।(यहाँ देखे)

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2014 है।

विजेता प्रविष्टियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

“मेरी सरकार” के क्रियात्मक स्थल पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में भाग लेते रहें।

Total Comments - 0

Leave a Reply

Go to Top