गुरु नानक जी के जन्मदिन के अवसर पर ई-शुभकामना संदेश बनाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई

नवम्बर 24, 2015

guru-nanak-greetings-28112014-h

गुरु नानक जी के जन्मदिन के अवसर पर “मेरी सरकार” द्वारा ई-शुभकामना संदेश बनाने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके लिए हमें 547 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। प्राप्त हुई प्रविष्टियों में से 17 प्रविष्टियों का चयन किया गया, जिसमें से तीन प्रविष्टियों को विजेता घोषित किया गया।

सभी विजेताओं को बधाई!

विजेताओं के नाम और उनके द्वारा भेजी गई प्रविष्टि निम्नलिखित है:

निर्भय सिंह,त्रिवेंद्रम,केरल

नाम: निर्भय सिंह,
त्रिवेंद्रम, केरल
पहला पुरस्कार – रु. 10,000/-

हिमांशु सोनी,छिंदवाडा,मध्यप्रदेश

नाम: हिमांशु सोनी,
छिंदवाडा, मध्यप्रदेश
दूसरा पुरस्कार – रु. 7,500/-

ज्योति सिंह,अलीबाग,महाराष्ट्र

नाम: ज्योति सिंह,
अलीबाग, महाराष्ट्र
तीसरा पुरस्कार – रु. 5,000/-