नई शिक्षा नीति प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
मेरी सरकार मंच के माध्यम से भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के संबंध में प्रतीक चिन्ह, स्लोगन और टैगलाइन के सुझाव के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 3000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिनमें से निम्नलिखित प्रविष्टियों को अंतिम रूप से सर्वक्षेष्ठ चुना गया हैः-
स्लोगन:
नई शिक्षा नीति करे साकार,
ज्ञान, योग्यता और रोजगार।
टैगलाइन:
EDUCATE ENCOURAGE ENLIGHTEN
प्रतीक चिन्ह:
प्रतीक चिन्ह, स्लोगन और टैगलाइन का चुनाव प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं के विवरण निम्नानुसार हैः
श्री नवाज शेख, पुणे, महाराष्ट्र को उनके सर्वक्षेष्ठ प्रतीक चिन्ह की प्रविष्टि के लिए 10.000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
श्री विनोद कुमार माहेश्वरी, रेवाड़ी, हरियाणा को उनके सर्वक्षेष्ठ स्लोगन की प्रविष्टि के लिए 10.000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सुश्री विपीथा देवी, पारावुर, केरला को उनके सर्वक्षेष्ठ टैगलाइन की प्रविष्टि के लिए 10.000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सुश्री विपीथा देवी की प्रविष्टि स्लोगन के लिए है, लेकिन समिति एवं माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने इसे टैगलाइन के लिए अधिक उपयुक्त पाया।