#पर्यटन पर्व प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

नवम्बर 9, 2017

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम 24 सितंबर 2017 को संबोधित किया था, उन्होंने लोगों को # इंक्रेडिबल इंडिया के तहत विशेषताओं की खोज करने के लिए आग्रह किया था। इसी दिशा में पर्यटन मंत्रालय ने 5 से 25 अक्टूबर तक पूरे देश में भारत के समृद्ध पर्यटन विरासत का जश्न मनाने वाले पर्यटन पर्व का आयोजन किया। समारोहों के एक हिस्से के रूप में, फोटो, वीडियो या ब्लॉग के रूप में मायगॉव मंच पर अतुल्य भारत (स्थलों, विरासत, संस्कृति, भोजन और प्रकृति) में अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करने के लिए नागरिकों से एक प्रतियोगिता के माध्यम से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन अपने देश के विषय के तहत किया गया था। पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में दो व्यक्तियों के लिए होली डे पैकेज के रूप में आकर्षक पुरस्कार दिया गया । इस विधा में काफी अच्छा रिस्पांस मिला और कई योग्य प्रविष्टियां प्राप्त हुईं । जूरी के लिए प्रविष्टियों का मूल्यांकन करना और इस श्रेणी के तहत तीन विजेताओं की घोषणा करना एक कठिन कार्य रहा ।

संबंधित क्षेत्रों से जुड़े पेशेवर जूरी सदस्यों ने प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया और निम्नलिखित विजेताओं की घोषणा की है:
 
 

फोटो प्रतियोगिता के लिए विजेता

श्री स्वरूप सिंह रॉय

श्री अमिताव चंद्रा

श्री मेघासाई श्याम
 
 

वीडियो कॉन्टेस्ट के विजेता

श्री वरूण वागीश

श्री नितिन शर्मा

श्री मृदुल पारीक

 

ब्लॉग प्रतियोगिता के लिए विजेता

सुश्री नेहा प्रिया के ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्री राज कैथवार के ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्री सर्वेश यूनियाल के ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें