पीआईओ संसदीय सम्मेलन के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करना

जनवरी 4, 2018

विदेश मामलों के मंत्रालय ने लोगो को डिजाइन करने के लिए एक खुली प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया था जो कि पहले पीआईओ संसदीय सम्मेलन की भावना को प्रतिबिंबित करने वाला था। ये सम्मेलन भारत सरकार द्वारा 9 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। सीपीपी पोर्टल, विदेश मंत्रालय की वेबसाइट और mygov.in पर नियम और शर्तों को अपलोड करके इस प्रतियोगिता को व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।  www.mygov.in के रचनात्मक अनुभाग में  प्रविष्टि प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख 17 दिसम्बर 2017  के आधी रात या उससे पहले थी । इस प्रतियोगिता में कुल 21 9 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं 16 प्रविष्टियों को बिना छवि के पाया गया जबकि  दो प्रतिभागियों ने दो से अधिक प्रविष्टियां भेजीं

शॉर्टलास्टिंग कमेटी,  मंत्रालय में सक्षम प्राधिकरण व चयन समिति की सिफारिश के आधार पर श्री प्रारब्ध धोमने, एलआईसी 41, न्यू पीपी कॉलोनी, गवारी घाट रोड, जबलपुर, 4282001 (एमपी) , जिनकी  प्रवेश  आईडी  (टिप्पणी आईडी संख्या 103045821) के लोगो को मंजूरी दी है। प्रथम पीआईओ संसदीय सम्मेलन के लिए लोगो को डिजाइन करने के लिए आयोजित खुली प्रतियोगिता के विजेता को बहुत बहुत बधाई!

Total Comments - 0

Leave a Reply