Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

मेरी सरकार का पहला संवाद 29 नवंबर 2014

नवम्बर 24, 2015

digital-india-discussion (1)

मेरी सरकार का पहला संवाद 29 नवंबर 2014

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, माननीय श्री रविशंकर प्रसाद के साथ डिजिटल भारत के बारे में चर्चा

प्रिय सदस्यों,

मेरी सरकार के कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए आपका धन्यवाद!

इस समय “मेरी सरकार” से देश-विदेश के 6.5 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो 18 मंत्रालयों और विभागों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ-साथ नीतिगत मामलों से संबंधित चर्चाओं और कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

मेरी सरकार को हर सप्ताह लगभग 10,000 प्रविष्टियाँ (जिसमें लोगों द्वारा साझा किये गए सुझाव,विचार, प्रतियोगिता के लिए भेजी गई प्रविष्टियाँ इत्यादि आते हैं) प्राप्त होती हैं जिनकी जांच की जाती है और फिर उनमें से सर्वश्रेष्ठ एवं प्रमुख प्रविष्टियों को संबंधित विभाग की आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाता है जो उनकी जांच कर आवश्यकतानुसार उनका प्रयोग करते हैं।

<nine-piler-digital-india

भारत को प्रौद्योगिकी के माध्यम से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए डिजिटल भारत, सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। 24 नवंबर 2014 को श्री अनुराग ठाकुर द्वारा ट्वीट किये गए एक चित्र के अनुसार इसे 9 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सरकार सार्वजनिक सेवाओं के वितरण और नागरिक सहभागिता में प्रौद्योगिकी के माध्यम से बदलाव लाने के लिए प्रयास कर रही है।

ऐसी राष्ट्रव्यापी पहल के लिए आवश्यक है कि नागरिकों के लाभ के लिए उनसे ही सुझाव लिए जाएँ और प्राप्त हुई प्रतिक्रियाओं के अनुसार योजना में सुधार किए जाए और फिर उनका क्रियान्वयन किया जाए।

इसी दृष्टिकोण के साथ “मेरी सरकार” पर ‘डिजिटल भारत’ समूह बनाया गया था जिसके द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर नागरिकों के सुझाव एवं विचार प्राप्त किए जा सकें।

तीन चर्चा

  1. डिजिटल सेवाएँ और उसकी पहुँच
  2. सरकार और नागरिक सहभागिता के माध्यम से डिजिटल असमानता को समाप्त करना
  3. ग्रामीण भारत को ई-सेवाएँ उपलब्ध कराना

पांच कार्य

  1. सार्वभौमिक पहुँच वाले डिजिटल संसाधन
  2. पब्लिक क्लाउड पर साझा किए जा सकने वाले निजी क्षेत्र
  3. डिजिटल पहचान के लिए उपकरण के रूप में मोबाइल फोन का प्रयोग
  4. स्थानीय समुदायों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करें
  5. डिजिटल प्रशिक्षण सामग्री के माध्यम से डिजिटल साक्षरता अभियान में अपना योगदान दें

मेरी सरकार के सदस्यों को यह जानकार खुशी होगी कि 21 सदस्यों द्वारा इन चर्चाओं और कार्यों पर की गई टिप्पणियों को विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया के लिए चुन लिया गया है।

इसके अलावा, इन सदस्यों को 29 नवंबर को नई दिल्ली में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, माननीय रवि शंकर प्रसाद के साथ डिजिटल भारत पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

मेरी सरकार निम्नलिखित सदस्यों को बधाई देता है और उन्हें इस चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है-

  1. सुधीर रावल जोधपुर, राजस्थान
  2. प्रणव भारद्वाज, नई दिल्ली
  3. दिलीप कुमार मंडल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  4. दीपक रामरखयन, उल्हासनगर, महाराष्ट्र
  5. अमिताभ गुप्ता, नई दिल्ली
  6. गौरव गुप्ता, नई दिल्ली
  7. राहुल अग्रवाल, मुंबई, महाराष्ट्र
  8. सुजाई जी पिल्लई, कोत्तार्कारा, केरल
  9. पलाश सरकार, माथाभंगा, पश्चिम बंगाल
  10. श्रीराम दामोधारण, चेन्नई, तमिलनाडु
  11. राजा रॉय चौधरी, फरीदाबाद, हरियाणा
  • 12. अनिल नायक, महाराष्ट्र
  • 13. किशोर कुमार, बेंगलुरू, कर्नाटक
  • 14. हेमंत वर्मा, ठाणे, महाराष्ट्र
  • 15. रजत गुप्ता, नई दिल्ली
  • 16. धीरज रामचंदानी, वारंगल, तेलंगाना
  • 17. प्रेमजीत प्रभाकरण, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • 18. अक्षत कर्नाड, बेंगलुरू, कर्नाटक
  • 19. मनीष धीमान, नासिक, महाराष्ट्र
  • 20. मनाली भादसलकर, कल्याण, महाराष्ट्र
  • 21. घनश्याम जोशी, मंडी, हिमाचल प्रदेश

मेरी सरकार उन हजारों सदस्यों को भी धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने डिजिटल भारत के समूह पर दिए गए विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किये।

“मेरी सरकार” सभी सदस्यों को अपनी रूचि और विशेषज्ञता के अनुसार विभिन्न समूह पर दिए गए कार्यों में हिस्सा लेने और सहभागिता के साथ सुशासन प्राप्त करने की इस पहल से जुड़े रहने के लिए आमंत्रित करता है।

अन्य समूह जिन पर दिए गए विषयों पर सदस्य अपने विचार साझा कर सकते हैं-

  1. गंगा की सफाई
  2. अतुल्य भारत
  3. विकलांग व्यक्तियों की देखभाल
  4. स्वस्थ भारत

एवं अन्य समूह……

सदस्य रचनात्मक क्रियास्थल पर आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लें

इच्छुक सदस्य हमसे जुड़ने के लिए अपना विवरण प्रदान किये गए लिंक पर http://mygov.in/join-us.html भेज सकते हैं या connect@mygov.nic.in पर ई-मेल के माध्यम से अपना सीवी (व्यक्ति वृत्त) भेज सकते हैं।

मेरी सरकार

आपकी सहभागिता के साथ सुशासन

Go to Top