“मेरी सरकार” के द्वारा वित्तीय समावेशन योजना के लिए चयनित नाम
माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से दिए गए अपने भाषण में “प्रधानमंत्री जन धन योजना” नामक वित्तीय समावेशन पहल की घोषणा की। इसके लिए नाम, प्रतीक और टैगलाइन सुझाने हेतु “मेरी सरकार” प्लेटफार्म (http://mygov.in) पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमें इसके लिए 6000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। निर्णयकर्ताओं ने उनमें से कुछ नामों का चयन किया और योजना का नाम “जन धन” रखने का निर्णय लिया गया। हम निम्न प्रतिभागियों को बधाई देते हैं जिनके द्वारा भेजे गए नाम चयनित नाम से पूर्णतः या आंशिक रूप से मिलते–जुलते हैं। निश्चित किये गए प्रतीक और टैगलाइन की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
प्रयोक्ता आईडी: 165423
नाम : संजय तिवारी, लखनऊ
प्रयोक्ता आईडी: 115411
नाम :सुभाशीष भट्टाचार्य, बेलघारिया
प्रयोक्ता आईडी: 85535
नाम : रोमा बोस, वडोदरा
प्रयोक्ता आईडी: 118511
नाम : राजीव गुप्ता, शुक्लागंज, उन्नाव
प्रयोक्ता आईडी: 69001
नाम : योलराज चन्द्र नारायणस्वामी, बेंगलुरू
प्रयोक्ता आईडी: 185111
नाम : सोनिया चौहान, खराड़ी
प्रयोक्ता आईडी: 189763
नाम : अजित गुरुनाथान, पुडुचेरी