मेरी सरकार पर आयोजित डिजिटल भारत प्रतियोगिता में नागरिकों के उत्साहपूर्वक भाग लेने से डिजिटल भारत मिशन को प्रोत्साहन मिला

सितम्बर 2, 2014

DigitalIndia-Mission-gets-a-boost-sub-header-h

भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किये गए इस कार्यक्रम से अब हजारों लोग डिजिटल भारत के लिए प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ चुके हैं। इस प्रतियोगिता को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसके लिए हमें 7000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जो डिजिटल भारत के लक्ष्य और इसके 3 प्रमुख क्षेत्रों नामतः सभी नागरिकों को उपयोगिता के लिए डिजिटल अवसंरचना प्रदान करना, इच्छानुसार शासन और सेवाएँ प्रदान करना और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने को दर्शाने का प्रयास करती हैं।

प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। यद्यपि अब नई प्रविष्टियाँ नहीं भेजी जा सकती लेकिन नागरिक प्राप्त हुए विभिन्न डिजाईनों में से अपने पसंदीदा के लिए 7 सितम्बर तक वोट कर सकते हैं। लोगों द्वारा की गई वोटिंग को निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लेते समय ध्यान में रखा जायेगा। आप लॉग इन कर प्राप्त हुई कलात्मक प्रविष्टियाँ यहाँ देख सकते हैं।