मेरी सरकार संवाद का पहला आयोजन 29 नवंबर को सफलतापूर्वक हुआ

नवम्बर 24, 2015

mygov-samvaad-inner-02122014

29 नवम्बर 2014 को मेरी सरकार का पहला संवाद सफलतापूर्वक आयोजित किया गया

First MyGov Samvaad successfully held on 29th November 201429 नवंबर 2014 को माननीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और मेरी सरकार के डिजिटल भारत समूह के चुने हुए प्रतिभागियों के साथ चर्चा के लिए “मेरी सरकार संवाद” का आयोजन किया गया था। विचार/सुझाव/कार्य के लिए भेजी गई 40,000 प्रतिक्रियाओं में से चुने गए 20 योगदानकर्ताओं को माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए योगदानकर्ता जैसे कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का इंजीनियर छात्र, पश्चिम बंगाल से एक छोटे से गाँव की ग्राम पंचायत का कंप्यूटर ऑपरेटर, सामाजिक उद्यमी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे ।

First MyGov Samvaad successfully held on 29th November 2014चुने गए 20 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव साझा किए जैसे कि ग्रामीण भारत में ई-सेवाएँ उपलब्ध कराना, डिजिटल सेवाओं की पहुँच, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) नीति । उनमें से कुछ लोगों ने बाहरी कार्य जैसे कि डिजिटल प्रशिक्षण और साक्षरता की दिशा में काम करने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए । इनमें से कुछ प्रतिभागियों के दिए गए सुझावों पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संभव कार्यान्वयन के लिए आगे विचार किया जाएगा ।

श्री रामसेवक शर्मा (सचिव डीईआईटीवाई), श्री तपन राय (उप सचिव डीईआईटीवाई), डॉ.अजय कुमार (संयुक्त सचिव डीईआईटीवाई) और श्री गौरव दिवेदी (सीईओ,मेरी सरकार) और डीईआईटीवाई के अन्य अधिकारी भी इस चर्चा में सम्मिलित थे।

सभी आमंत्रित लोगों द्वारा मेरी सरकार की इस पहल को सराहा गया , सभी को माननीय मंत्री जी के साथ चर्चा का अवसर प्राप्त हुआ। मेरी सरकार के प्रतीक के रूप में उन्होंने इस पहल पर अपना और अधिक समय देने का वादा भी किया है ।

मेरी सरकार के पहले संवाद के चित्र

mygov-samvaad-1-02122014
mygov-samvaad-2-02122014
mygov-samvaad-3-02122014
mygov-samvaad-4-02122014
mygov-samvaad-5-02122014