Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

मेरी सरकार sbchallenge.mygov.in और sbupdate.mygov.in जैसे रचनात्मक मंच के माध्यम से अभियान में शामिल हुआ

नवम्बर 24, 2015

sbchallenge-sbupdate-h

स्वच्छ भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए आह्वान के फलस्वरूप देश भर के लोगों में झाड़ू चलाने एवं सफाई रखने की प्रतिज्ञा लेने के लिए एक जबर्दस्त उत्साह एवं लहर देखी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नागरिकों को एक सन्देश के माध्यम से कहा था, “2019 में जब हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे होंगे, स्वच्छ भारत ही हमारी ओर से बापू के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि होगी। मैं आप सभी से सफाई के लिए हर साल कम से कम सौ घंटे समर्पित करने का आग्रह करता हूं। हम भारत को अब अस्वच्छ रहने नहीं दे सकते।” 2 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री ने राजपथ पर पैदल यात्रा(वॉकेथन) करते हुए इस कार्य की दिशा में सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री मोदी पहले राजघाट गये एवं फिर वाल्मीकि बस्ती (एक आवासीय बस्ती) गये जहाँ उन्होंने इसे एक प्रतीकात्मक पहचान देने के लिए सड़कों की सफाई की।

देश के कोने-कोने में इस अभियान को शुरू किया गया। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए मेरी सरकार पर स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित विभिन्न कार्य एवं चर्चा शुरू की गई। इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए

मेरी सरकार ने http://sbchallenge.mygov.in के रूप में एक रचनात्मक एवं सहयोगी मंच की शुरूआत की है जहाँ नागरिक चित्र एवं वीडियो साझा कर इस उल्लेखनीय अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक सफाई से “पहले” और “बाद” की तस्वीरें साझा कर सकते हैं, स्वच्छ भारत संबंधी “विडियो” उपलब्ध करा सकते हैं और नौ लोगों को इस पहल से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसी प्रकार वह नौ लोग अन्य नौ लोगों को नामित कर एक श्रृंखला बना देंगे जिससे यह कार्य आगे बढ़ता रहेगा।

http://sbupdate.mygov.in के माध्यम से आप सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा सार्वजनिक इमारतों और आसपास के इलाकों को साफ़ करने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारी और संगठन @ nic.in या gov.in पर जाकर अभियान सबंधी अपनी गतिविधियों को साझा कर सकते हैं।

आप भी उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से किसी विशेष क्षेत्र या इलाके की सफाई संबंधी अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं एवं अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को यह करने के लिए नामित कर सकते हैं।

Go to Top