लोहरी , मकर संक्रांति और पोंगल, 2016 के लिए ई-ग्रीटिंग्स के लिए जीतने वाली प्रविष्टियों के विजेता को घोषित करना
मायगॉव फैमिली ने 2016 में पहली बार ई ग्रीटिंग्स के जरिए फसलों का त्योहार ( लोहरी, पोंगल और मकर संक्रांति) मनाया। इस मौके पर मायगॉव परिवार ने ई ग्रीटिंग्स डिजायन प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस प्रतियोगिता में सौ से ज्यादा रचनात्मक प्रविष्टियां मायगॉव को प्राप्त हुई और चुने हुए ई-ग्रींटिंग्स को ई ग्रीटिंग्स पोर्टल पर प्रकाशित किए गए । ((egreetings.india.gov.in).
मायगोव के मानकों के मुताबिक तीन सबसे प्रचलित डिज़ाइन बनाने वालों को प्रशंसा के आधार पर विजेताओं के रूप में घोषित किए गए हैं। MyGov ने बेहतरीन काम के लिए निम्नलिखित विजेताओं को बधाई दी है
प्रथम पुरस्कार- नरेश अग्रवाल,
मध्यप्रदेश
द्वितीय पुरस्कार-तान्या जैन, नई दिल्ली
तृतीय पुरस्कार- किरण पी एस
महाराष्ट्र