स्मार्ट सिटी मिशन पासीघाट को सशक्त बनाने को लेकर नागरिकों की राय
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पासीघाट ने ड्राफ्ट स्मार्ट सिटी प्रस्ताव 2017 की तैयारी के लिए नागरिकों को सहभागी बनाया और उनके परामर्श और सुझाव लिए
यह प्रक्रिया सरकारी वेब पोर्टल mygov.in और ऑनलाइन , ऑफ़लाइन मसलन रेडियो वार्ता / चर्चा, सार्वजनिक कार्यक्रम, सिटी रन, गेम, खेल, व्यक्तिगत साक्षात्कार, नागरिकों के साथ इंटरेक्शन के कुछ अन्य प्रकारों के साथ संपन्न की गई। स्मार्ट सिटी प्रस्ताव में शामिल होने के लिए सार्वजनिक भागीदारी बेहद उत्साहजनक रहा साथ ही अमूल्य सुझाव और टिप्पणियां भी प्राप्त हुई
इस प्रकार लोगों के द्वारा प्रस्तुत सुझावों की व्यवहार्यता के अनुरूप इस प्रस्ताव को बनाया गया है । इस प्रस्ताव में नागरिकों की सहभागिता या कहें भागीदारी के आधार पर अंतिम रूप दिया गया या कहें तौयार किया गया ।