स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ई-शुभकामना संदेश प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

नवम्बर 24, 2015

winners of Independence Day e-Greetings

देश की आज़ादी की 69 वी वर्षगांठ मनाने तथा लाखों देशवासियों के अदम्य बलिदान को याद करने के लिए, मेरीसरकार द्वारा इस अवसर पर ई-शुभकामना संदेश बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चुनी गयी प्रविष्टियों को ई- शुभकामना संदेश पोर्टल (egreetings.india.gov.in) पर प्रकाशित किया गया था।

सबसे अधिक साझा किये गये तीन ई- शुभकामना संदेशों को प्रयोक्ताओं की सराहना के अनुसार विजेता घोषित किया गया है। मेरीसरकार की ओर से निम्नलिखित डिजाइनरों को उनकी प्रशंसनीय कलाकृति के लिए बधाईः-

winner1

प्रथम पुरस्कार
नाम: – हर्ष कुशवाहा
इंदौर, मध्य प्रदेश

winner2

दूसरा पुरस्कार
नाम: पायल चौधरी
दिल्ली

winner3

तीसरा पुरस्कार
नाम: गरिमा उप्रेती
दिल्ली