घोषणा: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 के ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्टेड टीमों की घोषणा

मार्च 8, 2018

शॉर्ट लिस्टेड टीम की घोषणा

एमएचआरडी के तत्वावधान में एआईसीटीई और आई 4 सी, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड, रामभाऊ प्रभाधीनी म्हाल्गी, एनआईसी, और मायगोव ने मिलकर 16 अक्टूबर 2017 को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018  की शुरूआत, माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार और  स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 के चीफ संरक्षक श्री  प्रकाश जावड़ेकर के हाथो हुई । स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 विभिन्न केंद्रीय समस्याओं और चुनौतियों के लिए न केवल विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों बल्कि राज्य सरकारों और कुछ हद तक उद्योगों और समाजों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने पर केंद्रित रहा है।

इस भव्य पहल में हिस्सा लेने के लिए केंद्र सरकार के लगभग 27 मंत्रालय और 18 राज्य सरकारें एक साथ आई हैं साथ ही और इस भव्य पहल में भाग लेने वाले छात्रों को 408 समस्याओं से संबंधित बयान पोस्ट किए गए हैं। 105234 से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया । भारत के तकनीकी संस्थानों से 17,539 विचार प्राप्त हुए  कुल मिलाकर यह निश्चित रूप से एक शानदार प्रतिक्रिया रही है!

और ये है वो टीम…. जो स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 ग्रांड फिनले में भाग लेने के लिए चुनी गई है-

  1. Result for Smart India Hackathon 2018- Software edition (Part 1)
  2. Result for Smart India Hackathon 2018- Software edition (Part 2)
  3. AICTE  SIH Final Nodal center 2018