जनजातीय कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के नामकरण प्रतियोगिता हेतु विजेताओं की घोषणा

Blog By - Team MyGov,
मार्च 13, 2018

जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित की गई विभिन्न योजनाओं के नामकरण हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए कई प्रविष्टियां प्राप्त हुई। योजनाओं के नामकरण हेतु विजेताओं का चयन जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा किया गया है। हर योजना की श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टियों के  विजेता को 5,000/- रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

प्रतियोगिता व विजेताओं के नाम :

विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के कुपोषण मुक्ति योजना के नाम हेतु प्रतियोगिता
नाम- श्री श्रीराम धीधारिया


विजेता द्वारा दिया गया योजना का नाम:
AAHAR– अच्छा एवम उच्च गुणवत्ता का खाना सबको प्रदान करना

मोबाइल एप के लिए प्रतियोगिता
नाम- श्री अनुराग
                                                     

विजेता द्वारा दिया गया योजना का नाम :
TARATransparency Accountability and Responsiveness in Administration

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित सोसाइटी के नाम हेतु प्रतियोगिता नाम- श्री सौरव शर्मा                                                  

विजेता द्वारा दिया गया योजना का नाम:

VYAAS- Vishisht Aavaseey Vidyalaya Sanchaalan Samiti

 विभाग के कम्प्यूटरीकरण प्रोजेक्ट के सारगर्भित नाम हेतु प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता हेतु विभाग के पास उनके द्वारा तय मापदंडों एवं आवश्यकतानुसार कोई भी उपयुक्त प्रविष्टि प्राप्त नहीं हुई, इसलिए इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा नहीं की गयी है।

 सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को पुरस्कार राशि जीतने के लिए बहुतबहुत बधाई। भविष्य में इसी तरह प्रतियोगिता में भागीदार बनें।