वित्तीय समावेशन योजना के लिए नाम, प्रतीक चिन्ह और टैगलाइन सुझाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम

अगस्त 22, 2014

result-financial-inclusion-sub-header-h

मेरी सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के लिए नाम, प्रतीक चिन्ह और टैगलाइन सुझाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके लिए 6000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इनमें से निम्नलिखित का चयन किया गया:

नाम: प्रधानमंत्री जन-धन योजना

टैगलाइन: ‘मेरा खाता भाग्य विधाता ’


जहाँ योजना के लिए प्रतीक चिन्ह और नाम का चयन प्रविष्टियों में से किया गया वहीँ टैगलाइन का चयन प्राप्त प्रविष्टियों में से नहीं किया गया है। चूँकि चयनित डिजाईन किसी एक प्रविष्टि पर आधारित नहीं हैं इसलिए पुरस्कार की धनराशि को दो भागों में विभाजित करने का निर्णय लिया गया: आधा प्रतीक चिन्ह के लिए और आधा योजना का नाम सुझाने के लिए। प्रतियोगिता का परिणाम नीचे दिया गया है:

(क) सुश्री प्रिया शर्मा, जिनके भेजे गए डिजाईन के आधार पर प्रतीक चिन्ह का स्वरुप निश्चित किया गया, को रु. 25,000 से सम्मानित किया जाएगा।

(ख) उन सभी प्रतिभागियों को रु 10,000 से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने योजना के लिए जन-धन टैगलाइन का सुझाव दिया। प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  • (क) श्री संजय तिवारी
  • (ख) सुश्री सोनिया चौहान
  • (ग) अजित गुरुनाथन

 

उपरोक्त प्रतिभागियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28-8-2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के उद्घाटन के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उन सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा जिनके द्वारा भेजे गए नाम/टैगलाइन, चयनित नाम/ टैगलाइन से पूर्णतः या आंशिक रूप से मिलते–जुलते हैं। यह प्रमाण पत्र उन्हें एसएलबीसी संयोजक के प्रतिनिधियों द्वारा उनके निवास स्थान पर दिया जाएगा।

(घ) उन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा जिनके द्वारा भेजे गए नाम चयनित नाम से पूर्णतः या आंशिक रूप से मिलते–जुलते हैं। प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  • श्री सुभाशीष भट्टाचार्य
  • सुश्री रोमा बोस
  • श्री राजीव गुप्ता
  • श्री योलराज चन्द्र नारायणस्वामी

 

(ड) उन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा जिनके द्वारा भेजी गई टैगलाइन चयनित टैगलाइन से पूर्णतः या आंशिक रूप से मिलती–जुलती हैं। प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  • श्री अभिषेक कौशिक
  • श्री सुंदर नेमानी
  • सुश्री अभिलाषा जाला
  • श्री अर्जन काकू
  • श्री आशीष शर्मा
  • सुश्री इप्सिता खुल्लर
  • सुश्री अपूर्वा भट्ट