Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

एनएसकेएफडीसी की प्रस्तावित योजना के लिए शीर्षक और प्रचार वाक्य सुझाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

नवम्बर 24, 2015

30sep2014-nskfdc-inner-banner-h

एनएसकेएफडीसी की प्रस्तावित योजना के लिए शीर्षक और प्रचार वाक्य सुझाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

“मेरी सरकार” के माध्यम से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा उनकी प्रस्तावित योजना के लिए शीर्षक और प्रचार वाक्य सुझाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इसके लिए हमें 879 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं जिसमें से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 20 प्रविष्टियों का चयन किया गया।

कर्नाटक के कोराटगेरे जिले के श्री बालाजी डी.के. द्वारा सुझाए गए शीर्षक “सफाई उद्यमी योजना” और इलाहबाद, उत्तर प्रदेश के श्री अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सुझाए गए शीर्षक “स्वच्छता से सम्पन्नता की ओर” को विजेता के रूप में चुना गया और प्रत्येक को रू.10000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Go to Top