3 वर्ष की उपलब्धियां – वस्त्र मंत्रालय

Team MyGov
जुलाई 24, 2017

विगत 3 वर्षों के दौरान वस्‍त्र मंत्रालय ने वस्‍त्र क्षेत्र में सहभागिता और समावेशी विकास के लिए कई उपाय किए हैं। निर्यात में तेजी लाने, निवेश आकर्षित करने और रोजगार अवसरों का सृजन करने के लिए अपैरल और मेडअप्‍स के लिए विशेष पैकेज शुरू किया गया। इस पैकेज की संरचना 3 वर्षों में 1 करोड़ नौकरियों का सृजन करने, 30 बिलियन अमरीकी डॉलर तक निर्यात बढ़ाने और 74000 करोड़ रुपए तक निवेश करने के लिए की गई है। एकीकृत वस्‍त्र पार्क योजना (एसआईटीपी) के अंतर्गत वस्‍त्र अवसंरचना के विकास के लिए मंत्रालय ने 19 नए वस्‍त्र पार्क स्‍वीकृत किए हैं और 6400 करोड़ रुपए तक निवेश की सुविधा प्रदान कर रहा है और 50000 लोगों के लिए रोजगार का सृजन कर रहा है। अनेक शिल्‍पकारों के लाभ के लिए 10 राज्‍यों में एकीकृत हस्‍तशिल्‍प विकास एवं संवर्धन संबंधी विशिष्‍ट परियोजनाएं स्‍वीकृत की गई है। मंत्रालय एकीकृत कौशल विकास योजना (आईएसडीएस), एक रोजगार संबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यान्वित कर रहा है जिसमें विगत 3 वर्षों में 7.75 लाख व्‍यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मंत्रालय ने हथकरघा, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में संगठित वस्‍त्र उद्योग, तकनीकी वस्‍त्र एवं कालीन बुनाई के संवर्धन के लिए विभिन्‍न कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने वस्‍त्र प्रसंस्‍करण और कपास क्षेत्र की सहायता, रेशम के उत्‍पादन और गुणवत्‍ता में वृद्धि, विद्युतकरघों के आधुनिकीकरण, पटसन क्षेत्र के विकास, फैशन प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण और ऊन क्षेत्र के संवर्धन के लिए विभिन्‍न पहलें भी की हैं।

ई-पुस्तक को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Total Comments - 0

Leave a Reply