जल आज बचायें, कल के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हेतु विजेताओं की घोषणा

05 Mar 2018

मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल आज बचायें, कल के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिए कई प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। सर्वश्रेष्ठ स्लोगन लेखन तीन विजेताओं का चयन मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया है।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम

नाम– हिरेंद्र सिंह

प्रथम पुरस्‍कार – 5100/- रू.

विजेता द्वारा दिया गया स्लोगन लेखन

जल जीवन का अनमोल रत्न, इसे बचाने का करो प्रयत्न

 

नाम– यगना ओझा

द्वितीय पुरस्कार – 3100/- रू.

विजेता द्वारा दिया गया स्लोगन लेखन

जो आज बचाएं जल, तो बेहतर होगा कल

 

नाम– सतीश मेवारा

त़ृतीय पुरस्‍कार – 2100/- रू.

विजेता द्वारा दिया गया स्लोगन लेखन

भविष्य में हो भरपूर जल, तो बूँद-बूँद बचाते चल

 

सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को नगद पुरस्कार जीतने के लिए बहुतबहुत बधाई।

भविष्य में इसी तरह प्रतियोगिता में भागीदार बनें।

Total Comments - 0

Leave a Reply