आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार

Blog By - Team MyGov,
December 23, 2021

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलिहातु से हुआ है। सरकार के दो वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जनउन्मुख सभी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा कर उनकी निष्पादन की प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम आ रहें हैं। इस अवधि में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और मरङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे। लोगों की अधिक सहभागिता के लिए जिला स्तर पर शिविर आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम 04-05 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दो वर्ष में आपकी सरकार के द्वारा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किए गए। आपकी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार पहुंची है। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। राज्यवासी शिविर में योजनाओं का लाभ अवश्य लें। इस बार सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से लक्ष्य से परे हटकर सभी को पेंशन का लाभ देना है। प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त, परित्यक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने तक सभी सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास सरकार कर रही है।

“हम आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचा रहे हैं। सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। सरकार जो भी योजनाएं चला रही है उसको तैयार करने में यहां के गांव, जंगल, जमीन को प्राथमिकता में रखा गया है। सरकार की योजना गांव-गांव तक जा रही है, इसका लाभ लें। सरकार के विकास कार्यो को मिलकर आगे बढ़ाना है।“

विज़न – आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार

भगवान बिरसा की जयंती एवं सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम 04-05 पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आम जनता की समस्याओं का समाधान सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण सहित अन्य लाभ शिविर लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध कराने का कार्य अनवरत जारी है। राज्य सरकार का प्रयास है, सभी जरूरतमंद सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हों। सरकार इस बात से अवगत थी कि संक्रमण की वजह से सभी लोगों तक योजनाओं लाभ नहीं पहुंच सका। इसलिए सरकार सभी लाभुकों के द्वार तक जा रही है, जिससे उन्हें योजनाओं से जोड़ा जा सके। राज्यवासियों की भावनाओं, उनकी सोच के अनुरूप सरकार कार्य योजना बनाते हुए निरंतर राज्य को एक सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने का कार्य कर रही है। यही वजह है कि संक्रमण काल में जो गतिविधियां थम गईं थीं उनको गति दी जा रही है।

वेबसाइट: https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/