कपड़ों पर गोंड चित्रकारी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु विजेता की घोषणा

Blog By - Team MyGov,
September 7, 2018

जनजातीय कला को बढ़ावा देने के लिए (IFAD) सहायित,म. प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘कैनवास पर जनजातीय कला चित्रों’ पर नागरिकों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए mp.mygov.in पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नागरिकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के लिए कई प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।

तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गठित निर्णायक समिति द्वारा प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया और सर्वश्रेष्ठ गोंड चित्रकारी के लिये विजेता का चयन किया गया।

विजेता का नाम – शिवानी तिवारी, इंदौर
पुरूस्कार – 2500/- रूपये और एक दुपट्टा

पुरस्कार राशि जीतने के लिए “IFAD” शिवानी तिवारीकोबहुत–बहुत बधाई प्रेषित करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उम्मीद करता है की आप सभी नागरिक भविष्य में इसी तरह प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनते रहेंगे।

Total Comments - 0

Leave a Reply