नई दिल्ली और चंडीगढ़ में सीएम विंडो शुरू, हिमाचल के लोगों को मिलेगा लाभ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई दिल्ली, चंडीगढ़ और निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हिमाचल के लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल सदन, नई दिल्ली और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (सीएम विंडो) खोले हैं। यह जानकारी प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने दी है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
शिकायत दर्ज करने के लिए हिमाचल सदन नई दिल्ली में स्थापित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नंबर 011-21610380 और हिमाचल भवन चंडीगढ़, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नम्बर 0172-2637504 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
सीएम विंडो में स्थापित किए गए ड्रॉप बॉक्स
इन शिकायत निवारण प्रकोष्ठों में शिकायत अथवा सुझाव देने के लिए ड्रॉप बॉक्स भी लगाए गए हैं। हिमाचल के लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान एवं सुझावों पर सरकार द्वारा समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।