भारत को खेलों में सशक्त बनाने के लिए ओपन फोरम में भाग लें
नवम्बर 24, 2015
भारत खेलों के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है, परंतु भारत में इससे भी बेहतर करने की क्षमता है। खेल संस्कृति को सही दिशा में विकसित करना, खेल और शिक्षा का एकीकरण, प्रारंभ में ही प्रतिभा की पहचान करना, उच्च स्तर के प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करना, व्यापक अनुभव और खेल विज्ञान और चिकित्सा इत्यादि की दिशा में उचित कदम उठाए जाएं, तो भारत खेलों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर सकता है। भारत को खेलों में सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव ओपन फोरम http://mygov.in/groupissue/making-india-a-sports-superpower/show पर साझा करें।