मध्यप्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष प्रतियोगिताओं के परिणाम

September 18, 2025

MP MyGov एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जहां नागरिक मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं। इस मंच के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष के अवसर पर बीते एक साल में प्रदेश में हुए विकास को चित्रित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह से भागीदारी की। हम सभी प्रतिभागियों के सृजन की सराहना करते हुए बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए धन्यवाद देते हैं।
जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित निर्णायक समिति ने प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया, इस आधार पर फोटोग्राफी, REEL MAKING प्रतियोगिताओं के विजेता के नाम चुनने के लिए निर्णायक समिति द्वारा सभी व्यक्तिगत प्रविष्टियों के गुणवत्ता वाले मानकों तथा मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन के पश्चात कोई भी प्रविष्टि उपयुक्त नहीं पाई गई।
गीत लेखन प्रतियोगिता – निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया, इस आधार पर चयनित विजेताओं को पुरस्कार हेतु चुना गया है |

Id पुरस्कार
955943 (प्रथम) ₹10,000
951423 (द्वितीय) ₹5,000
951263 (तृतीय) ₹3,000

जनसंपर्क विभाग सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित करता है और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रभावी भागीदारी एवं उनके उत्साही योगदान की सराहना करता है।