“मनाये प्रदूषण मुक्त दिवाली, संरक्षित करे हरियाली” प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

Blog By - Team MyGov,
December 18, 2018

दीवाली भारत के सबसे मनाए जाने वाले त्यौहारों में से एक है। हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय त्यौहार होने के नाते, यह अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। परन्तु आज यह उत्सव सिर्फ पटाखों की तेज़ आवाजों और हानिकारक धुएँ का प्रतीक बन कर रह गया है, जिनकी वजह से होने वाला ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे पूरे पर्यावरण के लिए हानिकारक है।

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) द्वारा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में राष्ट्रीय हरित कोर योजनान्तर्गत “मनाये प्रदूषण मुक्त दिवाली, संरक्षित करे हरियाली” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जन सामान्य को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित कर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से नागरिकों से उनके व्यवहारिक IDEA प्राप्त करने हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गईं । प्रतियोगिता उपरांत प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन एप्को द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया गया है|

समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ 5 प्रविष्टियों को चयनित किया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

1. श्री राहुल भतेरिया, इंदौर
पुरस्कार राशि – 1000/-
2. श्रीमती हेमलता विश्वकर्मा, जबलपुर
पुरस्कार राशि – 1000/-
3. श्री मनोज अहिरवार, पन्ना
पुरस्कार राशि – 1000/-
4. श्रीमती संगीता काला, मंदसौर
पुरस्कार राशि – 1000/-
5. श्रीमती रत्ना वाधवानी, भोपाल
पुरस्कार राशि – 1000/-

MP MyGov एवं EPCO सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित करता है और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रभावी भागीदारी एवं उनके उत्साही योगदान की सराहना करता है |