राष्ट्रीय करियर सेवा परियोजना हेतु अयोजित प्रतियोगिता के विजेता

24 Nov 2015

national-career-project-11122014

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा मेरी सरकार के मंच पर राष्ट्रीय करियर सेवा परियोजना के लिए नाम, प्रचार वाक्य सुझाने और प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं:

1. नाम:

पहला पुरस्कार – ‘उन्नति’- राजेंद्र कुलकर्णी, नागपुर, महाराष्ट्र

दूसरा पुरस्कार – ‘राष्ट्रीय जन आजीविका सेवा’- शिव कुमार गुप्ता,नागराकाटा, सिल्गुरी पश्चिम बंगाल

2. प्रचार वाक्य:

पहला पुरस्कार – “संभावनाओं से सफलता तक”- संदीप गुलिया, अम्बाला कैंट, हरियाणा

दूसरा पुरस्कार – “Enhancing careers, Enriching lives”- अनूषा एम, हैदराबाद, तेलांगना

प्रतीक चिन्ह:

पहला पुरस्कार- राजा नेथिराम के, पुडूचेरी (यूटी)

national_career_service_project_logo1

दूसरा पुरस्कार – भगवान एस, नई दिल्ली (एनसीटी)

national_career_service_project_logo2

सभी विजेताओं को बधाई! आप http://mygov.in/group_info/creative-corner पर अन्य प्रतियोगिताएं में भाग ले सकते हैं।

अपनी टिप्पणियां दें

कुल टिप्पणियां - 0

Leave a Reply