राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) के लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता के लिए विजेता की घोषणा
“राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी” की तरफ से लोगो और टैगलाइन की एक प्रतियोगिता MyGov पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई थी। ये प्रतियोगिता 06 सितंबर 2016 से 26 सितंबर 2016 तक चली । “राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी ने इस प्रतियोगिता के जरिए मायगॉव उपयोगकर्ताओं से बहुतेरे प्रविष्टियां प्राप्त की
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद, सभी प्रविष्टियों को हमारे पैनल द्वारा एक व्यापक स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा । मायगॉव को इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की तरफ से उत्कृष्ट रिस्पांस मिला।
चयन समिति की तरफ से श्री रुचित यादव (पोस्ट संख्या 97749401) के डिजाइन किए गए लोगो को चुना गया है और ये डिजाइन नीचे दिया गया है।
वहीं चयनित टैगलाइन भी नीचे दी गई है और इसके विजेता श्री पिंटू कुमार राम (पोस्ट संख्या 97755151) हैं।
“कौशल गुणवत्ता प्रगति”
लोगो और टैगलाइन विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में प्रत्येक को 10 हजार की राशि दी जाएगी।
दोनों विजेताओं को बधाई और उन सभी प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं जो इस प्रतियोगिता के हिस्सा बने