Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता में कई रचनात्मक प्रविष्टियां प्राप्त हुई

नवम्बर 24, 2015

ndlm-sub-header-17sep14-h

मेरी सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन(एनडीएलएम) के लिए एक अभिनव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. नागरिकों को इस पहल के लिए प्रतीक चिन्ह एवं बैनर बनाने और प्रचार वाक्य सुझाने के लिए आमंत्रित किया गया था. हमें 1600 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं जिसने 10 लाख लोगों के विकास के लिए लक्षित इस योजना को एक आधार प्रदान किया. इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के चयनित खण्डों के हर घर के 1 पात्र व्यक्ति को आईसीटी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

यह प्रतियोगिता 15 सितम्बर 2014 को समाप्त हुई. विजेताओं के नाम की घोषणा शीघ्र की जाएगी. मेरी सरकार नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और परियोजनाओं का आयोजन करता रहता है. एनडीएलएम से संबंधित प्राप्त हुई रचनाएँ यहाँ देखें

Go to Top