स्वच्छ भारत मिशन, सिंगरौली के लिए “कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन” प्रतियोगिता हेतु विजेता की घोषणा
स्वच्छ भारत मिशन, सिंगरौली के लिए “कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन” प्रतियोगिता हेतु mp.mygov.in पोर्टल पर समस्त कार्टूनिस्ट कलाकारों और चित्रकारों को आमंत्रित किया गया था।
इस प्रतियोगिता में राज्य के नागरिकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के माध्यम से हमें कई प्रविष्टियों की प्राप्ति भी हुई। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन कर “स्वच्छ भारत मिशन, सिंगरौली” के लिए एक “कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन” किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सिंगरौली, मध्य प्रदेश शासन की गठित निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया और उनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का विजेता के रूप में चयन किया गया है।
विजेता का नाम : अनुरती श्रीवास्तव
पुरस्कार राशि : 20,000/- रूपये
इस प्रतियोगिता में भाग लेने एवं पुरस्कार राशि जीतने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सिंगरौली, मध्यप्रदेश शासन अनुरती श्रीवास्तव को बहुत–बहुत बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना करता है। हमें उम्मीद है कि आप सभी नागरिक भविष्य में इसी तरह MP MyGov पोर्टल पर प्रसारित होने वाली सभी आगामी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनकर इस सहभागिता को सतत् बनाये रखेंगे।