न्यू इंडिया की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री और कॉरपोरेट मामले के मंत्री अरुण जेटली ने देश के गांवों , किसान और गरीबों के विकास को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया। आम बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट से कृषि, सामाजिक क्षेत्र, डिजिटल भुगतान, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा रोजगार सृजन को पर्याप्त बढ़ावा देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। संसद में बजट भाषण के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया गया है। इसके तहत अब देश के 50 करोड़ लोगों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक कैशलेस सुविधा दी जाएगी।
पीएम मोदी ने बजट के प्रावधानों का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि ये बजट सवा सौ करोड़ लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे गरीब, किसान और मध्यम वर्ग की समस्याएं कम होंगी। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट से किसान की आमदनी बढ़ेगी और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।