Winner of UShA Logo Design Contest

ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए आयोजित लोगो (logo) डिजाइन प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा
MP MyGov एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जहां नागरिक मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं।
इस मंच के माध्यम से मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन 02 से 11 नवंबर 2021 तक https://mp.mygov.in/ पर किया गया था। इस प्रतियोगिता में नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी करते हुए अपनी रचनात्मकता दिखाई। प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्तरों की 48 प्रविष्टियां दर्ज की गईं। हम प्रतिभागियों के सृजन की सराहना करते हुए बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए धन्यवाद देते हैं।
इस प्रतियोगिता में भोपाल के आशीष श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ LOGO बनाकर 50 हजार रुपए का पुरस्कार जीता।

उन्हें 25 नवंबर 2021 को शाजापुर में आयोजित ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

MP MyGov एवं मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, तथा इसी तरह आगे भी निरंतर जनभागीदारी की अपेक्षा करता है।
