मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी – World Wildlife Day पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी की पहल के तहत World Wildlife Day 3 मार्च, 2019 के अवसर पर नागरिकों को वन्यजीव विरासत और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरुक बनाने के उद्देश्य से MP.MYGOV.IN पोर्टल पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी| पोर्टल पर यह प्रतियोगिता 14 फरवरी 2019 से 13 मार्च 2019 तक आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता के लिए अनेको सुन्दर और रचनात्मक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं।
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा गठित एक चयन समिति ने रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, कलात्मक योग्यता के आधार पर सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया| मूल्यांकन के उपरांत चयन समिति ने प्रतियोगिता के निर्धारित पुरस्कार के लिए विजेताओं के रूप में 2 प्रविष्टियों का चयन किया है :
प्रथम पुरस्कार : नरेश अग्रवाल, छतरपुर, मध्यप्रदेश
द्वितीय पुरस्कार : करुणा गुप्ता, सीधी, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी सभी विजेताओं को उनकी रचनात्मकता और प्रभावी भागीदारी के लिए
बधाईयाँ प्रेषित करता है | समिति ने विजेताओं द्वारा डिजाईन किये गए चयनित पोस्टरों को मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा जागरूकता सामग्री के रूप में उनके नाम के श्रेय के साथ उपयोग किये जाने का भी निर्णय लिया गया |
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी एक बार फिर प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में उनके उत्साही योगदान के लिए धन्यवाद करती है, एवं MP MYGov पोर्टल पर आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, ऑनलाइन चर्चाओं, जनमत में निरंतर अपनी सहभागिता बनाये रखने की अपील भी करती है |