शौर्य स्मारक सेल्फी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
शौर्य स्मारक में शहीदों के बलिदान और संघर्ष गाथाओं को बड़े ही आकर्षक रूप में सहेजा गया है | यह स्मारक शहीद की राष्ट्र सेवा से प्रेरित जीवन यात्रा का जीता जागता उदाहरण है। शौर्य स्मारक में भारतीय सैनिकों के जीवन से जुड़े कठिन अनुभवों को सरल और सहज तरीके से प्रदर्शित करने के लिए आकार, रंग-रूप, सामग्री, तकनीक का रोचक ताना-बाना बुना गया है |
युवाओं में देशभक्ति की और सैनिकों की शहादत के प्रति आदरांजलि की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन MP.MYGOV.IN पर किया गया था | इस प्रतियोगिता में देश के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के माध्यम से कई प्रविष्टियों की प्राप्ति हुई।
संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन की गठित निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया, इस आधार पर चयनित सर्वश्रेष्ठ सेल्फी लेने वाले दस विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कार हेतु चुना गया है |
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –
- कीर्ति वर्धन बीरेली, भोपाल
- पंकज ठाकुर, सागर
- सतीश मेवाडा, भोपाल
- प्रदीप कुशवाहा, भोपाल
- महेंद्र यादव, छिंदवाडा
- चेतन गुर्जर, भोपाल
- ईशा सिंह, भोपाल
- उषा सोनी, भोपाल
- मनोज अग्रवाल, देहरादून
- सुधीर सिंह, भोपाल