टीम स्किल इण्डिया ने वर्ल्ड स्किल्स आबू धाबी 2017 में जीते एक रजत, एक कांस्य और 9 उत्कृष्टता पदक

12 Dec 2017

  • पेटीसरी एण्ड कन्फेक्शनरी में रजत पदक (मोहित डुडेजा) और प्रोटोटाईप मॉडलिंग में कांस्य पदक (किरण सुधाकर)
  • विभिन्न कौशलों में 9 उत्कृष्टता पदक; टीम इण्डिया ने जीते कुल 11 सम्मान
  • 59 देशों से आए 1300 से अधिक प्रतियोगी ने 51 कौशलों में हिस्सा लिया था
  • आबू धाबी में भारत से 26 श्रेणियों में 28 उम्मीदवार शामिल हुए थेजहां एक ओर देशण्ण्ण् दीवाली का जश्न मना रहा था वहीं आबू धाबी में आयोजित 44 वीं वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने एक रजत (मोहित डुडेजा), एक कांस्य (किरण सुधाकर) और नौ उत्कृष्टता पदक जीत कर इतिहास रच दिया। 2007 में प्रतियोगिता की शुरूआत के बाद से भारत का सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स है। भारतीय टीम 59 अन्य वर्ल्डस्किल सदस्य राष्ट्रों से आए उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी।मोहित डुडेजा ने पेटीसरी एण्ड कन्फेक्शनरी में रजत पदक जीता जबकि किरण ने प्रोटोटाईप मॉडलिंग में कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा टीम इण्डिया ने कई अन्य श्रेणियों जैसे मैकेट्रोनिक्स, ब्रिक-लेइंग, रेस्टोरेन्ट सर्विस, ऑटोमोबाइल टेकनोलोजी, ज्वैलरी, ग्राफिक डिज़ाइन टेकनोलोजी, मोबाइल रोबोटिक्स, ब्यूटी थेरेपी और कार पेंटिंग में नौ उत्कृष्टता पदक जीते हैं। दीपावली के दिन एक भव्य समापन समारोह में विजेताओं को पदक दिए गए, इन विजेताओं ने सही मायनों में देश के लिए रोशनी के इस त्योहार को जगमग कर दिया है! मोहित डुडेजा को भारतीय महाद्वीप में सर्वोच्च स्कोर के लिए ‘‘बेस्ट ऑफ नेशन’’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

    क्रम संख्या

    विजेता कौशल पुरस्कार प्रतियोगी देश

    राज्य

    1 मोहित डुडेजा पेटीसरी एण्ड कन्फेक्शनरी रजत पदक और

    बेस्ट ऑफ नेशन

    चीन, स्विट्ज़रलैड, कनाडा, कोरिया और यूके से अधिक स्कोर दिल्ली

     

    2 किरण प्रोटोटाईप मॉडलिंग कांस्य पदक ब्राज़ील, रूस, जर्मनी और स्विट्ज़रलैण्ड से अधिक स्कोर कर्नाटक
    3 अनंत कुमार और वरूण गोवड़ा मैकेट्रोनिक्स उत्कृष्टता पदक यूके, कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, यूएसए, सिंगापुर से अधिक स्कोर   कर्नाटक
    4. रोहित मोमिन ब्रिकलेइंग उत्कृष्टता पदक फ्रांस, यूके, डेनमार्क, कनाडा, यूएसए से अधिक स्कोर पश्चिम बंगाल
    5. समर्थ गौदर और विभोर मेशरम मेबाइल रोबोटिक्स उत्कृष्टता पदक सिंगापुर, जर्मनी और ब्राज़ील से अधिक स्कोर महाराष्ट्र
    6 असरफ़ जमाल ज्वैलरी उत्कृष्टता पदक जापान, पुर्तगाल, स्वीडन से अधिक स्कोर   पश्चिम बंगाल
    7 करिश्मा गुप्ता ब्यूटी थेरेपी उत्कृष्टता पदक 29 प्रतियोगियों में छठा स्थान। फ्रांस, स्विट्ज़रलैण्ड, सिंगापर, जर्मनी, जापान से अधिक स्कोर   महाराष्ट्र
    8  आदित्य राठौड़ ऑटोमोबाइल टेकनोलोजी उत्कृष्टता पदक यूएसए, स्वीडन, नीदरलैण्ड्स से अधिक स्कोर  उत्तरप्रदेश
    9 करण धालीवाल  रेस्टोरेंट सर्विस उत्कृष्टता पदक फ्रांस, सिंगापुर, चीन, जर्मनी, नीदरलैण्ड्स, पुर्तगाल और स्वीडन से अधिक स्कोर  दिल्ली
    10 शहाद कार पेंटिंग उत्कृष्टता पदक कनाडा, न्यूज़ीलैण्ड से अधिक स्कोर केरल
    11.

     

     

     

     

    सिमॉल अल्वा ग्राफिक डिज़ाइन उत्कृष्टता पदक जर्मनी, ब्राज़ील, नीदरलैण्ड्स, जापान और होंगकोंग से अधिक स्कोर महाराष्ट्र

    शहाद शाहिदा मंज़िल ने कार पेंटिंग प्रतियोगिता में पेंट के अनुकूलतम इस्तेमाल के लिए 3 एम सस्टेनेबिलिटी चैलेन्ज में तीसरा स्थान हासिल किया।

    59 वर्ल्डस्किल्स सदस्य राष्ट्रों एवं क्षेत्रों से 1300 युवाओं ने 15-18 अक्टूबर के दौरान 51 कौशल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि कौशल के ओलम्पिक के नाम से विख्यात वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र में किया गया है। इस साल एनएसडीसी के नेतृत्व में कौशल विकास में उद्यमिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में 26 कौशल श्रेणियों में 28 प्रतिभागियों की युवा टीम ने देश का प्रतिनिधित्व किया था।

    प्रतियोगियों को प्रशिक्षण देने वाले कुछ भारतीय विशेषज्ञों को भी 2019 में काज़न, रूस में आयोजित अगली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में निम्नलिखित ज़िम्मेदारियों के लिए चुना गया है।

    कौशल पद नाम
    प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग चीफ एक्सपर्ट मल्लिनाथन पुथ्थुकुड़ी
    प्रोटोटाईप मॉडलिंग डिप्टी चीफ एक्सपर्ट भास्कर सिंह
    हेयर डै्रसिंग डिप्टी चीफ एक्सपर्ट समंथा कोचर
    ऑटोबॉडी रिपेयर डिप्टी चीफ एक्सपर्ट धावल राजपूत

     

    साल 2015 में भारत की  तरफ से वेब डिज़ाइन में वर्ल्ड स्किल के प्रतियोगी रह चुके  चिराग गोयल को भी नौ चैम्पियन ट्रस्ट प्रतिनिधियों में चुना गया है, जो वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिताओं के तौर पर कौशल उत्कृष्टता के विश्वस्तरीय केन्द्र के रूप में प्रोत्साहित करेंगे। चैम्पियन ट्रस्ट ,  उन चैम्पियनों का समूह है जो प्रतियोगिता के दायरे से बाहर चैम्पियनों एवं वर्ल्ड स्किल के बीच के अंतराल को दूर करने में योगदान देंगे।

    वर्ल्डस्किल्स इण्डिया कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में एनएसडीसी की एक पहल है जो 2011 से वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। देश के युवाओं को अपने विश्वस्तरीय प्रतियोगियों के समकक्ष बनाने और उनमें विश्वस्तरीय कौशल विकसित करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

    स्किल यानि कौशल दक्षता के ओलम्पिक कहलाने वाली वर्ल्ड स्किल्स सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है जिसका आयोजन वर्ल्डस्किल के सदस्य राष्ट्रों में हर दो साल में एक बार किया जाता है। इस प्रतियोगिता में  दुनिया भर से 23 साल से कम उम्र के 1000 से अधिक प्रतिभागी 46 कौशलों में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

    प्रतियोगिता का आयोजन,  एम्सटर्डम स्थित गैर लाभ संगठन वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है।

अपनी टिप्पणियां दें

कुल टिप्पणियां - 0

Leave a Reply