ओएनजीसी इनोवेशन चैलेंज 2017 के परिणाम

02 Feb 2018

ओएनजीसी ने मायागॉव पर “ओएनजीसी इनोवेशन चैलेंज” का शुभारंभ किया था।  तेल और गैस के अन्वेषण और उत्पादन  से संबंधित कुछ चुनौतीपूर्ण  क्षेत्रों में जनता से समाधान / नवाचार  औरल विचारों की तलाश करने के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, चुनौती वाले क्षेत्र हैं-

  • होरिजेंटल वेल्स के लिए के लिए “कृत्रिम लिफ्टिंग उपकरण” (होरिजेंटल वेल्स के लिए ईएसपी पम्प सहित)
  • क्रूड ऑयल पाइपलाइनों में “फ्लो इम्प्रूवमेंट”
  • “डाटा गणना और उसका विश्लेषण”
  • तेल एवं गैस के उत्पादन के दौरान “सेंड इंनफ्लेक्स कंट्रोल”
  • पश्चिमी समुद्र तट से दूर ( खुले सी) में “मड लॉस इन कुल्स”

“ओएनजीसी इनोवेशन चैलेंज “का आयोजन https://innovate.mygov.in पर किया गया था। भारत सरकार द्वारा स्थापित नागरिक  सहभागिता के लिए  प्रस्तुत  इस मंच पर 18 मई 2017 से 7 अगस्त 2017 तक प्रविष्टियां  आमंत्रित की गई।

ओएनजीसी इनोवेशन चैलेंज में प्राप्त प्रविष्टियों का “दो स्टेज मूल्यांकन” का अंतिम परिणाम निम्नानुसार है-

चुनौती क्षेत्र

 

 

प्रथम पुरस्कार(10 लाख)

प्रविष्टि नंबर

 

द्वितीय पुरस्कार

(5 लाख रुपये)

 

प्रविष्टि नंबर

 

“Artificial lifting Equipment” for Horizontal Wells (including ESP Pump for horizontal wells)  पुरस्कार नहीं
“Flow Improvement” in Crude oil pipelines पुरस्कार नहीं
Data Computation and Analytics” पुरस्कार नहीं 106389
“Sand Influx Control” during production of Oil & Gas पुरस्कार नहीं
“Mud Loss in Wells” in Western Offshore पुरस्कार नहीं

 

पुरस्कार विजेता का नाम है / हैं-

चुनौती क्षेत्र प्रविष्टि संख्या नाम प्रस्तावित अभिनव / आइडिया पुरस्कार
“Data Computation and Analytics” 106389 श्री निर्मल ओ घोटेकर रिपोर्ट जनरेशन, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और मशीन लर्निंग आपरेशन के लिए विजुअलाइजेशन टूल, फाइल सिस्टम और ओपन सोर्स प्रोग्राम का इस्तेमाल 5 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार

 

ओएनजीसी ने विजेता श्री निर्मल ओ घोटकर की उपलब्धि पर बधाई दी है।

अपनी टिप्पणियां दें

कुल टिप्पणियां - 0

Leave a Reply