पोषण अभियान आधारित ऐन्थम एवं शुभंकर (MASCOT) प्रतियोगिताओं का परिणाम

Blog By - Team MyGov,
February 15, 2019

MP MyGov पोर्टल पर एकीकृत बाल विकास सेवा, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में जन भागीदारी के माध्यम से जन समुदाय को पोषण अभियान से जोड़ने, आकर्षित एवं प्रेरित करने, उनके पोषण व्यवहारों में परिवर्तन व प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ऐन्थम एवं शुभंकर डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक प्रविष्टियों के साथ नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया और अपनी भागीदारी दर्ज कराई गई।
इस संबंध में प्रविष्टियो का मूल्यांकन करने हेतु एक समिति का गठन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम चुनने के लिए निर्णायक समिति द्वारा सभी व्यक्तिगत प्रविष्टियों के गुणवत्ता वाले मानकों तथा मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन के पश्चात समिति द्वारा कोई भी प्रविष्टि उपयुक्त नहीं पाई गई।

संचालनालय, महिला व बाल विकास, मध्यप्रदेश सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने में प्रतिभागियों की रुचि एवं उत्साह के लिए उनका धन्यवाद करता है, और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है, और इसी तरह सतत जनभागीदारी की अपेक्षा करता है।

Total Comments - 0

Leave a Reply