मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल विषय पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु विजेताओं की घोषणा
मध्यप्रदेश की धरती प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर है, उनमें से कुछ स्थलों को mp.mygov.in पर आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिक प्रतिभागियों द्वारा चिन्हित किया गया है। इस प्रतियोगिता में नागरिकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के लिए कई प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
संबंधित विभाग के अंतर्गत गठित निर्णायक समिति द्वारा प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया और सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के लिये विजेताओं का चयन किया गया।
विजेता का नाम – अंशुल कान्त जैन
चयनित पर्यटन स्थल – सिंगौरगढ़, दमोह
प्रथम पुरूस्कार : 10,000/- रु.
विजेता का नाम – अनवर अंजुम
चयनित पर्यटन स्थल – जोहिला वाटर फाल, उमरिया
द्वितीय पुरूस्कार : 7,000/- रु.
विजेता का नाम –आकाश निषाद
चयनित पर्यटन स्थल – परशुराम कुंड, जबलपुर
तृतीय पुरूस्कार : 5,000/- रु.
चयनित 03 विजेताओं को विशेष पुरूस्कार : 1000/- रु.
1. देवेन्द्र नागर – हत्यारी खोह, इंदौर
2. सुमित विश्वकर्मा – तिलक सिन्दूर का शिव मंदिर, होशंगाबाद
3. संजय सिंगौर – चकिया पाट, मंडला
पुरस्कार राशि जीतने के लिए संबंधित विभाग आप सभी चिन्हित विजेताओं को बहुत–बहुत बधाई प्रेषित करता है और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है, इसके साथ ही उम्मीद करता है की आप सभी नागरिक भविष्य में इसी तरह प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनते रहेंगे।