शौर्य स्मारक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

25 Jan 2019

शौर्य स्मारक भारतीय सेनाओं के पराक्रम और शूरवीर योद्धाओं की शौर्य गाथाओं को बताने वाला देश में अपनी तरह का इकलौता स्मारक है | देश की आजादी और सीमा की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले ऐसे ही शहीदों को आदर और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स पर ‘शौर्य स्मारक‘ का निर्माण किया गया है। शौर्य स्मारक का भ्रमण आपके मन में देश और देश के वीर जवानों के प्रति क्या भावनाएं जगाता है |

युवाओं में देशभक्ति की और सैनिकों की शहादत के प्रति आदरांजलि की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन MP.MYGOV.IN पर किया गया था | इस प्रतियोगिता में देश के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और प्रतियोगिता के माध्यम से कई प्रविष्टियों की प्राप्ति हुई।

संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन की गठित निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया गया, इस आधार पर चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन के विजेताओं को पुरस्कार हेतु चुना गया है |

विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं – 

  • पिनाकी रंजन
  • सतीश मेवाड़ा, भोपाल, मध्य प्रदेश
  • डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, देहरादून, उत्तराखंड
  • आशीष कुमार,महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
  • श्री राम धीधारिया, नागपुर, राजस्थान
  • सुमित रैकवार, नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश
  • नियति मूले, इंदौर, मध्यप्रदेश
  • विनोद वैष्णव, पाली, राजस्थान
  • कृष्णा कुमार चौधरी, भोपाल, मध्यप्रदेश
  • तृप्ति गुरुदेव, डिंडोरी, मध्यप्रदेश

MP MyGov एवं संस्कृति विभाग सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित करता है और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रभावी भागीदारी एवं उनके उत्साही योगदान की सराहना करता है |

Total Comments - 0

Leave a Reply