हरित भारत

08 Aug 2014

हम सभी ने हरित और प्रदूषण मुक्त भारत का सपना देखा है। इस पहल को अब सरकार का साथ मिल गया है। मेरी सरकार (माय गोव) वेबसाइट MyGov.in पर इसके लिए “हरित भारत” समूह बनाया गया है। इस समूह के शुरुआत के हफ्ते भर में इससे 48,000 सदस्य जुड़े।

सदस्यों ने मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा की-

  1. हम कैसे अच्छी और अभिनव नीतियों के माध्यम से विकास और स्वच्छ वातावरण हासिल कर सकते हैं?
  2. क्या केवल सरकार ही जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए ज़िम्मेदार है या सार्वजनिक भागीदारी भी आवश्यक है?
green-india
green-india

इस समूह में सदस्यों के करने के लिए दिए गए 4 कार्यों को वे पूरी लगन से कर रहे हैं-

  1. एक विशेष क्षेत्र में पर्यावरण की स्थिति को सुधारने के लिए वैश्विक और घरेलू स्तर पर अपनाई गई 10 सर्वोत्तम पद्धतियों के बारे में जानकारी दें।
  2. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार और सुझाव सम्मिलित कर एक नीति दस्तावेज तैयार करें।
  3. किसी भी एक वन्यजीव उद्यान और प्राकृतिक अभ्यारण्य की ली गई विभिन्न चित्रों की एल्बम साझा करें।
  4. स्थानीय पर्यावरण केंद्र में स्वयंसेवा

जो लोग भारत को हरित भारत के रूप में देखना चाहते हैं उन्होंने इसके लिए कई सुझाव दिए, जैसे – बायो गैस संयंत्र की स्थापना, सभी वाहनों की उत्सर्जन जांच के लिए विशेष लेखापरीक्षा दल की स्थापना, प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर अधिक पैसे लेना और इसकी वापसी पर पैसे लौटना, स्थानीय विधायकों और विधान परिषद की सहायता से नियमित रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करना और शहरों में सौ प्रतिशत सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट लगाना। सदस्यों के अनुसार सरकार को लोगों में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए।

कई लोगों ने बच्चों के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण सम्बन्धी शिक्षा पर जोर दिया जो भविष्य में भारत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके लिए एक सुझाव यह है कि बच्चों को जापान में सफाई करते हुए बच्चों की विडियो दिखाई जाए। कई लोगों ने इस और भी हमारा ध्यान आकर्षित किया कि बच्चों को केवल स्कूल और घरों में सफाई रखने की शिक्षा दी जाती है लेकिन ज़रूरत है कि उनको पर्यावरण संरक्षण संबंधी शिक्षा प्रदान की जाए जिसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए।

हरित भारत के समर्थकों की कुछ शब्दशः टिप्पणियां:

  1. मास मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रचार- प्रसार कर जागरूकता फैलाना, सौर उर्जा के प्रयोग सम्बन्धी सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक समर्थन करना और सड़कों पर कचरे फेंकने, प्रदूषण, दीवारों पर थूकना, मूत्र विसर्जित करना आदि पर रोक लगाने के लिए सख्त पर्यावरण सम्बन्धी कानून बनाना।
  2. समुद्र के पानी को स्वच्छ और ताजा रखने के लिए मल उपचार संयंत्रों का होना बहुत महत्वपूर्ण हैं। पांडिचेरी में दो नहरों के मध्यम से सारा अपशिष्ट उपचार के बिना ही सागर में जाकर उसे प्रदूषित कर रहा है। सिंगापुर की पर्यावरण सम्बन्धी नीतियां भारत में अपनाई जा सकती हैं।
  3. महोदय, मेरे अनुसार बायो गैस संयंत्र विकास और स्वच्छ पर्यावरण के बीच सामंजस्य बनाने का एक सही उपाय है और इसके कई लाभ भी हैं, जैसे – बिजली उत्पादन, बायो मीथेन ईंधन, खाद उत्पादन जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी और यह किसानों को एक साधन प्रदान करेगा जिससे वे उर्वरकों के प्रयोग के स्थान पर खेती के लिए प्राकृतिक साधनों का उपयोग करेंगे तथा इसपर सरकार द्वारा लगाई गई सब्सिडी का बोझ उनपर से हटेगा और यह शुद्ध भी होगा।
  4. केवल विज्ञापन के लिए प्रयोग किये जा रहे सभी वाहन पर सरकार को प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। यह यातायात, ईंधन की खपत, वायु, ध्वनि व प्रकाश प्रदूषण को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
  5. नीतियाँ लोगों की मदद और पर्यावरण के संरक्षण के लिए बनाई जानी चाहिए- प्रतिबंधित क्षेत्रों में खनन – पशुपालन के लिए रियायती दरों पर चारा प्राप्त किया जा सके – ईंधन के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले गोबर के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराना जो पर्यावरण के अनुकूल हो, सौर पैनल, पवन चक्की जैसे उत्पादों को बढ़ावा देना और वन में पेड़ों को कम काटना – सागर और नदियों से बिजली उत्पादन (या पनबिजली) – सभी स्कूलों के प्रत्येक छात्र के लिए एक पेड़ लगाना अनिवार्य किया जाए और हर साल बच्चों का नया समूह इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने।
  6. उन सभी अपार्टमेंट में, जहाँ 50 से अधिक फ्लैट हैं, वहाँ की पूरी छत पर सौर उर्जा उत्पन्न करने के लिए सौर प्रणाली लगाना अनिवार्य किया जाए। अपशिष्ट प्रबंधन सही तरीके से हो और अपार्टमेंट में या इलाके में ही इसे किसी उपयोगी चीज़ में परिवर्तित कर दिया जाए।
  7. निजी कारों के प्रयोग को कम करने के लिए शहर में सस्ती और अच्छी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  8. हर घर के लिए वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाया जाए।
  9. हरित भारत के निर्माण के लिए जनता के सहयोग के साथ सरकार द्वारा नीतियों का निर्धारण करना भी आवश्यक है। पेड़ों के वाणिज्यिक और जैविक रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए मनरेगा का प्रयोग किया जाए।

आप साइन इन कर इस समूह से जुड़ सकते हैं।

अपनी टिप्पणियां दें

कुल टिप्पणियां - 219

Leave a Reply

  • bhavjot - 9 years ago

    We can collect rappers of toffes, packets of kurkure, polythene etc. And wash them under high pressure to clean them . Now grind them using grinder in small pieces . Now by melting them we can make polythene . the cycle will keep on going . government can make a big plant for this work.

  • Satheesh Gundappa - 9 years ago

    We must inculcate the culture of planting trees in younger generation. Each family should plant a tree for every festival celebrated. Planting trees should be a part of the ritual for every festival. Imagine the impact nation wide over one decade if this is practiced. The only way we can mitigate climate change is when action takes place en-mass. Government cannot address this problem in isolation. Public participation is a must.

  • sanjay gadhiya - 9 years ago

    sir, I think that a lot of people every day is the birthday of friends and relatives in the business office of kollagena loko If a gift is a gift that day when a jam day 1 Rope gift sankhaya of thousands of daily care in the plants grown and harvested and maintained pariyavana thanks Sakai

  • Vishnusai mallisetty - 9 years ago

    Hi

    • Vishnusai mallisetty - 9 years ago

      One life,by one breathe,through one tree…
      2)karo vrukshoki raksha…rakho apni jeevan suraksha….

  • sarang ambatkar - 9 years ago

    As we all know our National tree gives sixteen times more oxygen than any other plant.
    Banyan tree takes 15-20 years to grow fully.
    "I HAVE MADE A RESEARCH ON BANYAN TREES THROUGH WHICH THE GROWTH OF 15 YEAR OLD TREE CAN BE ACHIEVED IN JUST 5 YEARS".
    Through this early results, we will be able to improve oxygen levels in the environment by planting more and more of this trees.
    Pollution can be controlled, global temperature can be reduced, balance in average rainfall in India can be achieved

  • Varun Gupta_6 - 9 years ago

    Discourage the use of personal cars in heavily crowded areas of metro cities in India. This can be accomplished by charging high tolls while entering or exiting from those areas. This practice has been adopted in cities like New York and working successfully. The toll-charging process could be automated by using digital scanners so as to keep it efficient. Also, the revenue generated could be used for the further development of mass transit systems.

  • Deepak Sharma_19 - 9 years ago

    Solar power very costly so sir please solar power giving installment.

  • ashish makwana - 9 years ago

    solar panels has to be installed at all government offices and corporation,all PSUs,railways,air port,water canals,all govt.premises etc places.so v can reduce carbon emission level.u r requested to give discount for purchase cycle and spread awareness among peoples at every corner of cities n also arrange events at city level such as film on global warming to be shown in schools all govt.offices etc.also put sign board which show benefit of cycling related to personal health,global warming.

  • ashish makwana - 9 years ago

    sir,i request u to put sign board which show how much petrol can v save if v switch off engine of car/two wheeler) for particular duration at all city road (where char or panch rasta meet) before 50 mtr distance of char rasta.also put sign board the sequence of operation of red n yellow signal i.e which line will start after LHS lane RHS lane so people switch off engine after knowing them turn.
    as people r always keeping there car/two wheeler engine/ignition on continously & wasting nation fuel

  • Sanket Rege - 9 years ago

    Grow more plants and stop the deforestation