हरित भारत

08 Aug 2014

हम सभी ने हरित और प्रदूषण मुक्त भारत का सपना देखा है। इस पहल को अब सरकार का साथ मिल गया है। मेरी सरकार (माय गोव) वेबसाइट MyGov.in पर इसके लिए “हरित भारत” समूह बनाया गया है। इस समूह के शुरुआत के हफ्ते भर में इससे 48,000 सदस्य जुड़े।

सदस्यों ने मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा की-

  1. हम कैसे अच्छी और अभिनव नीतियों के माध्यम से विकास और स्वच्छ वातावरण हासिल कर सकते हैं?
  2. क्या केवल सरकार ही जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए ज़िम्मेदार है या सार्वजनिक भागीदारी भी आवश्यक है?
green-india
green-india

इस समूह में सदस्यों के करने के लिए दिए गए 4 कार्यों को वे पूरी लगन से कर रहे हैं-

  1. एक विशेष क्षेत्र में पर्यावरण की स्थिति को सुधारने के लिए वैश्विक और घरेलू स्तर पर अपनाई गई 10 सर्वोत्तम पद्धतियों के बारे में जानकारी दें।
  2. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार और सुझाव सम्मिलित कर एक नीति दस्तावेज तैयार करें।
  3. किसी भी एक वन्यजीव उद्यान और प्राकृतिक अभ्यारण्य की ली गई विभिन्न चित्रों की एल्बम साझा करें।
  4. स्थानीय पर्यावरण केंद्र में स्वयंसेवा

जो लोग भारत को हरित भारत के रूप में देखना चाहते हैं उन्होंने इसके लिए कई सुझाव दिए, जैसे – बायो गैस संयंत्र की स्थापना, सभी वाहनों की उत्सर्जन जांच के लिए विशेष लेखापरीक्षा दल की स्थापना, प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर अधिक पैसे लेना और इसकी वापसी पर पैसे लौटना, स्थानीय विधायकों और विधान परिषद की सहायता से नियमित रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करना और शहरों में सौ प्रतिशत सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट लगाना। सदस्यों के अनुसार सरकार को लोगों में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए।

कई लोगों ने बच्चों के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण सम्बन्धी शिक्षा पर जोर दिया जो भविष्य में भारत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसके लिए एक सुझाव यह है कि बच्चों को जापान में सफाई करते हुए बच्चों की विडियो दिखाई जाए। कई लोगों ने इस और भी हमारा ध्यान आकर्षित किया कि बच्चों को केवल स्कूल और घरों में सफाई रखने की शिक्षा दी जाती है लेकिन ज़रूरत है कि उनको पर्यावरण संरक्षण संबंधी शिक्षा प्रदान की जाए जिसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए।

हरित भारत के समर्थकों की कुछ शब्दशः टिप्पणियां:

  1. मास मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रचार- प्रसार कर जागरूकता फैलाना, सौर उर्जा के प्रयोग सम्बन्धी सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक समर्थन करना और सड़कों पर कचरे फेंकने, प्रदूषण, दीवारों पर थूकना, मूत्र विसर्जित करना आदि पर रोक लगाने के लिए सख्त पर्यावरण सम्बन्धी कानून बनाना।
  2. समुद्र के पानी को स्वच्छ और ताजा रखने के लिए मल उपचार संयंत्रों का होना बहुत महत्वपूर्ण हैं। पांडिचेरी में दो नहरों के मध्यम से सारा अपशिष्ट उपचार के बिना ही सागर में जाकर उसे प्रदूषित कर रहा है। सिंगापुर की पर्यावरण सम्बन्धी नीतियां भारत में अपनाई जा सकती हैं।
  3. महोदय, मेरे अनुसार बायो गैस संयंत्र विकास और स्वच्छ पर्यावरण के बीच सामंजस्य बनाने का एक सही उपाय है और इसके कई लाभ भी हैं, जैसे – बिजली उत्पादन, बायो मीथेन ईंधन, खाद उत्पादन जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी और यह किसानों को एक साधन प्रदान करेगा जिससे वे उर्वरकों के प्रयोग के स्थान पर खेती के लिए प्राकृतिक साधनों का उपयोग करेंगे तथा इसपर सरकार द्वारा लगाई गई सब्सिडी का बोझ उनपर से हटेगा और यह शुद्ध भी होगा।
  4. केवल विज्ञापन के लिए प्रयोग किये जा रहे सभी वाहन पर सरकार को प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। यह यातायात, ईंधन की खपत, वायु, ध्वनि व प्रकाश प्रदूषण को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
  5. नीतियाँ लोगों की मदद और पर्यावरण के संरक्षण के लिए बनाई जानी चाहिए- प्रतिबंधित क्षेत्रों में खनन – पशुपालन के लिए रियायती दरों पर चारा प्राप्त किया जा सके – ईंधन के रूप में इस्तेमाल किये जाने वाले गोबर के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराना जो पर्यावरण के अनुकूल हो, सौर पैनल, पवन चक्की जैसे उत्पादों को बढ़ावा देना और वन में पेड़ों को कम काटना – सागर और नदियों से बिजली उत्पादन (या पनबिजली) – सभी स्कूलों के प्रत्येक छात्र के लिए एक पेड़ लगाना अनिवार्य किया जाए और हर साल बच्चों का नया समूह इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने।
  6. उन सभी अपार्टमेंट में, जहाँ 50 से अधिक फ्लैट हैं, वहाँ की पूरी छत पर सौर उर्जा उत्पन्न करने के लिए सौर प्रणाली लगाना अनिवार्य किया जाए। अपशिष्ट प्रबंधन सही तरीके से हो और अपार्टमेंट में या इलाके में ही इसे किसी उपयोगी चीज़ में परिवर्तित कर दिया जाए।
  7. निजी कारों के प्रयोग को कम करने के लिए शहर में सस्ती और अच्छी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  8. हर घर के लिए वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाया जाए।
  9. हरित भारत के निर्माण के लिए जनता के सहयोग के साथ सरकार द्वारा नीतियों का निर्धारण करना भी आवश्यक है। पेड़ों के वाणिज्यिक और जैविक रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए मनरेगा का प्रयोग किया जाए।

आप साइन इन कर इस समूह से जुड़ सकते हैं।

अपनी टिप्पणियां दें

कुल टिप्पणियां - 219

Leave a Reply

  • Sanket Rege - 9 years ago

    Grow more plants

  • paurnima dalvi - 9 years ago

    Put BIOSANITIZER in liquid like water, oil, petrol etc to make it pollutionfree. gives oxygen required to overcome pollution. vehicle & industrial fuel air pollution stops. Air, water & food pollution due to petroleum products, chemical fertilizers, insecticides, pesticides can be stopped. After we start using ‘SUJALA BIOSANITIZER’ we don’t have to use chemical fertilizers, pesticides & insecticides in farming. contact- Dr Uday Bhawalkar- ecobhawalkar@gmail.com

  • Akshay Kothari - 9 years ago

    A person takes more care of things that belongs or is related to him (nature) than things he is not affectionate to.
    So, educate all about nature , make them learn about hoe much we owe to our exsistence to Mother Nature .

  • Akshay Kothari - 9 years ago

    EDUCATE ALL!
    This should be the main goal as all problems arise from here and all end here.
    The thing that happens is when a common man goes to chop down a tree he thinks that plants are infinite atmosphere is infinite.
    He fails to understand that each tree he cuts shortens the CO2 sink reduces the O2 tap puts pressure on environment. His action affect everyone around the world as world is finite .So, first educate people about this lonely finite delicate blue dot of life planet EARTH.

  • Ganesan RP - 9 years ago

    Dry land is 60% of India, few options of utilizing it. Solar panel / tree species. There are few tree species like Red Sanders ( India’s native tree – becoming endangered) and Sandle, Vaagai and few more viable. The laws are not conducive / conflicting / changed frequently. Hence farmers does’t venture / keeping away from this species. There should be a simple guidelines " Grow Any Tree, Cut Anytime, Sell / Export to anybody" with simplified online application with GIS detailed proof.

  • Guru K Manickavel - 9 years ago

    I have suggestion. Why can’t we celebrate June 5th THE WORLD ENVIRONMENT DAY by planting trees. We can to insist every individual on planting a tree on the June 5th THE WORLD ENVIRONMENT DAY. Like the valentine’s day etc, we have to insist everyone to celebrate the World Environment day by planting trees.It has to be announced as a festival where the government can assist by providing saplings, providing place to plant etc etc. please give it a thinking.
    Thank You, G.K.Manickavel.

  • Neeraj Singla - 9 years ago

    increase the use of bio and organic fertilizer in place of Urea and DAP etc. We need to amend the FCO 1985 accordingly and implement the jun 2009 order of Dept of Fertilizer to make it mandatory for all fertilizer marketing companies to sell 25% bio/ organic fertilizer

  • arun_37 - 9 years ago

    while several trees get cut down for roads and highways..the contractors can be given tax benefit or any other benefit for replanting trees on divider/both sides of road once the corridor is completed

  • Anuradha GR - 9 years ago

    1. Law to ensure that companies using disposable plastic material in their products must invest in recycling of plastic. Plastic packaging material, disposable plastics parts etc. must be collected through raddiwalas/pastiwalas and recycled. The onus is on those companies.

    2. Make Green initiatives like Composting of green waste, Rain water harvesting, Solar lighting and heating compulsory for residential complexes and societies in all urban areas.

  • Rakesh R Gopani - 9 years ago

    If government ask to farmers to plant 5trees per 2.5 vigha of his land then we can not able to count that much trees are plant during every year, farmers take subsidies, interest free or very low interest loan and many more facilities from government,i not think farmers oppose this, farmers have also big profit from that they secure more moonsoon by more tree, trees give them many benifities which are not countable.