Winner Announcement of Logo Design Contest for District Mineral Foundation, Katni
MP MyGov एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जहां नागरिक मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं। इस मंच के माध्यम से जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी द्वारा लोगो डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन 19 जुलाई से 10 अगस्त 2021 तक किया गया।
जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य उत्खनन के कारण प्रभावित हुए लोगों और क्षेत्रों के कल्याण एवं हित के लिए कार्य करना है और ये कार्य राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार किए जाते हैं।
लोगो डिजाईन प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह से भागीदारी की। हम सभी प्रतिभागियों के सृजन की सराहना करते हुए बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए धन्यवाद देते हैं।
इस प्रतियोगिता में जिला खनिज फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाला Logo डिजाइन करके छतरपुर जिले के नरेश कुमार अग्रवाल ने बाजी मारी और सर्वश्रेष्ठ logo design के लिए 10 हजार रुपए का पुरस्कार जीता।
विजेता की प्रविष्टि: